Ticker

10/recent/ticker-posts

Yoga Geet, Antarrashtriy Yog Divas In Hindi

 योग गीत

 


 तन मन जीवन चलो संवारें

योग मार्ग अपनाएँ,

वैर भाव को त्याग सभी हम

गीत मिलन के गायें।


 आनंदमय हो जीवन सबका

 योग यही सिखलाये

 हों तनाव भयमुक्त सभी जन

 दिव्य प्रेम सरसायें।


 यम और नियम हमारे सम्बल

 सुखमय जगत बनाएं,

 आसन प्राणायाम ध्यान से

 स्वास्थ्य शांति सब पाएं!


 ऊर्जावान बने सब साधक

 संशय सभी मिटायें

 विश्व एक परिवार योग कर

 स्वर्ग धरा पर लाएं।

मुझे उम्मीद है कि आज के यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और समझ  में भी आई होगी। तो पढ़ते रहिये और अगली पोस्ट का इंतज़ार कीजिये जो आपको कुछ नया सीखने में मदद करेगी।
 पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत शुक्रिया।, अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।  

Post a Comment

0 Comments