क्या होता है म्यूकॉरमायकोसिस
अब सवाल यह है कि म्यूकॉरमायकोसिस क्या होता है। दरअसल हवा में छोटे छोटे फंगस होते हैं जिन्हें म्यूकॉरमाइसिटिस कहा जाता है। जब कोरोना से उबरा हुआ मरीज सांस लेता है तो ये फंगस उसके साइनल कैविटी के साथ लंग्स में जाकर बैठ जाते हैं। हालांकि कोविड मरीजों को जिस तरह की परेशानी आ रही है उसके लिए क्या ये फंगस ही जिम्मेदार हैं या स्टेरॉयड। इस संबंध में अभी पुख्ता तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ज्यादातर लोग जिस तरह की परेशाी को बयां कर रहे हैं उससे साफ है कि वो किसी ना किसी रूप में इस दिक्कत से दो परेशान हो रहे हैं।
0 Comments